तीन दिवसीय नानी बाई के मायरा की कथा का हुआ समापन

Update: 2025-08-24 11:49 GMT

भीलवाड़ा।तीन दिवसीय नानी बाई के मायरा की कथा का आयोजन का हुआ समापन क्षेत्रीय पार्षद बृज किशोर स्वदेशी ने बताया कि कबीर कॉलोनी एवं चित्रकूट कॉलोनी में वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित देवकीनंदन जी द्वारा तीन दिवसीय नानी बाई के मायरो का कथा का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत तीसरे दिन कृष्ण भगवान की पूजा से आरंभ हुए कार्यक्रम में नानी बाई के मायरो के कई प्रसंग पंडित जी द्वारा बताए गए जिसमे भक्तों को भाव विहोर कर दिया कथावाचक पंडित जी देवकीनंदन जी ने बताया कि धन की तीन गति होती है दान भोग और नाश व्यक्ति को अपने धन का सदुपयोग करते हुए अधिक से अधिक धन को व्यापक जनकल्याण तथा परोपकारी कार्यों में खर्च करना चाहिए साथ ही नियमित रूप से प्रभु का समरण करने से दुखों का नाश होता है इसलिए मनुष्य को दुख आने पर दुखी नहीं होना चाहिए साथ ही सुख आने पर घमंड नहीं होना चाहिए यही कलयुग का वैराग्य है तीन दिवसीय नानी बाई के मायरा की कथा नियमित रूप से शाम को 7 बजे से 10 बजे तक कथा का आयोजन किया गया तीसरे दिन मायरा का पूरा होने पर अग्रसेन भवन में भोजन प्रसादी का आयोजन भक्तों द्वारा किया गया समस्त क्षेत्रवासी व कॉलोनी वासियों ने इसमें भाग लिया

Similar News