पुलिस की बनास नदी में दबिश, ट्रैक्टर ट्रॉली व लोडर जप्त, दो गिरफ्तार

Update: 2025-08-24 11:40 GMT


भीलवाड़ा। जिले की काराई थाना पुलिस ने दूडिया गांव के पास बनास नदी में दबिश देकर बजरी परिवहन में लगे लोडर और ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

कारोई थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि दूडिया गांव के नजदीक बनास नदी में अवैध रूप से बजरी खनन की शिकायत पर पुलिस टीम ने दबिश दी। मौके पर ट्रैक्टर ट्राली में लोडर से अवैध रूप से बजरी भरी जा रही थी। पुलिस ने नदी से एक लोडर और ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर शिवपुर, जवासिया निवासी जगदीश पुत्र श्यामलाल व राशमी थाने के ऊंचा गांव निवासी कालू पुत्र राजमल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस संबंध में एम एम आर डी‌ एक्ट के तहत के दर्ज किया है।

Similar News