तीन दिन बाद मिला गोवटा बांध की चादर में डूबे दीपक का शव, परिजनों की फूट पडी चीत्कार
भीलवाड़ा। मांडलगढ़ थाना इलाके में स्थित गोवटा बांध की चादर में नहाते समय डूबे दीपक पुरोहित का शव तीसरे दिन रविवार को रेस्क्यू टीम ने ढूंढ निकाला। दीपक का शव देखते ही परिजनों की चीत्कार फूट पड़ी। मौके पर मौजूद लोगों में भी शोक की लहर दौड़ गई।
मांडलगढ़ पुलिस के अनुसार मांडल थाने के रघुनाथपुरा गांव का निवासी और 12वीं कक्षा का छात्र दीपक 17 पुत्र जितेंद्र पुरोहित अपने दो दोस्तों के साथ शुक्रवार को स्कूल बंक करके घूमने के लिए गोवटा बांध गया था। तीनों ही दोस्त वहां गोवटा बांध की चादर पर नहाने लगे । दो दोस्त बाहर निकल आए, जबकि दीपक गहराई में डूब गया। दीपक के डूबने की सूचना उसके दोस्तों ने आसपास मौजूद लोगों के साथ ही मांडलगढ़ पुलिस को दी। पुलिस, रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की। शुक्रवार से ही रेस्क्यू टीम लगातार दीपक की तलाश में जुटी हुई थी। तीसरे दिन रविवार को रेस्क्यू टीम ने दीपक का शव ढूंढ निकाला। मांडलगढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दीपक का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। दीपक की मौत से उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।