बड़लियास में रविवार को संडे ऑन तिरंगा साइकिल रैली निकाली

Update: 2025-08-24 11:43 GMT

 

बड़लियास ( रोशन वैष्णव)

फिट इंडिया मिशन के तहत बड़लियास में रविवार को संडे ऑन तिरंगा साइकिल रैली निकाली गई साइकिल रैली बड़लियास थाना परिसर से शुरू हुई बस स्टैंड होते हुए बेगूं रोड धोला भाटा होते हुए चंवरा के हनुमान जी पहुंची पुलिसकर्मी वह ग्राम वासियों ने हनुमान जी महाराज के दर्शन कर के वापस 5 किलोमीटर की रनिंग करते हुए बड़लियास थाना परिसर पहुंची साइकिल रैली बड़लियास पुलिस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में थानाधिकारी, सिद्धार्थ प्रजापत पुलिसकर्मी, ऋषि राज, सुनील बेनीवाल, विनोद गढ़वाल, सुरज्ञान, शैतान सिंह, व पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह बड़लियास प्रशासक प्रकाश रेगर, रोशन वैष्णव, शिव शर्मा, सोहिल, राहुल, सहित आदि उपस्थित थे थाना अधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम 5 किलोमीटर हमेशा साइकिल रनिंग करनी चाहिए ताकि वह स्वस्थ वह मानसिक तनाव से दूर रह सके

Similar News