भक्त प्रभु लाल की मनोकामना पूर्ण होने पर खाटु श्याम के चढ़ाया चांदी का मुकुट
गुरला:-( बद्री लाल माली ) खाटू श्याम जी के दरबार में भीलवाड़ा जिले के गुरला क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुंदली के श्रद्धालु प्रभु लाल वैष्णव ने चढ़ाया चांदी का मुकुट भीलवाड़ा जिले के गुंदली निवासी श्रद्धालु प्रभु लाल वैष्णव ने श्री खाटू श्याम जी के पावन दरबार में अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर चांदी का मुकुट अर्पित किया। इस पावन अवसर पर उन्होंने खाटू श्याम जी के पुजारी शिवराज सिंह से शिष्टाचार मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया।भक्त प्रभु लाल वैष्णव ने बताया कि बाबा की कृपा से उनकी मनोकामना पूर्ण हुई, इसी आस्था और श्रद्धा के भाव से उन्होंने चांदी का मुकुट अर्पित किया। उन्होंने कहा कि खाटू श्याम जी का आशीर्वाद सदैव बना रहे, इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला और बाबा श्याम के जयकारों से दरबार गूंज उठा।