शक्करगढ़ सहित 6 मंडलों में धीरज गुर्जर ने कांग्रेसजनों की ली बैठक, कार्यकर्ताओं को दिए दिशा-निर्देश

Update: 2025-09-14 12:04 GMT

 शक्करगढ़ राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों और आमजन के हितों की अनदेखी के विरोध स्वरूप कांग्रेस पार्टी की ओर से 19 सितंबर को भीलवाड़ा में होने वाले जन अधिकार आंदोलन के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने शक्करगढ़ ,खजुरी , पीपलुंड सहित अन्य मंडलों में पहुंच कर कांग्रेसजनों की बैठक ली। आंदोलन पांच सूत्रीय जनहित मांगों को लेकर किसानों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की आवाज को मजबूती से सरकार तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा।

इस आंदोलन की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने आंदोलन की रणनीति पर प्रकाश डालते हुए सभी कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि आंदोलन आम जनता के अधिकारों की रक्षा एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ महत्वपूर्ण कदम होगा। बैठक में बताया कि किसानों को अतिवृष्टि

और प्राकृतिक आपदाओं से हुए फसल नुकसान का मुआवजा समय से दिलाने की स्पष्ट व्यवस्था की जाए। न्यायालय के आदेश के बावजूद पुनर्नियुक्ति नहीं हो पाने वाले सरपंचों की पुनर्नियुक्ति के लिए स्पष्ट नीति बनाई जाए। पंचायत परिसीमन में हुई

अनियमितताओं को समाप्त कर निष्पक्ष एवं न्यायसंगत परिसीमन लागू किया जाए। पुराने एवं खस्ताहाल स्कूल भवनों को तोड़कर उन्हें पूर्वनिर्मित कराना सुनिश्चित किया जाए, ताकि बच्चों को सुरक्षित वातावरण में शिक्षा मिल सके। घटिया गुणवत्ता से संफन किए गए सीवरेज कार्य की सख्त जाँच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। राष्ट्रीय सचिव गुर्जर ने बैठक में कहा कि जनता की आवाज को दबाने वाली राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे। हमारा उद्देश्य केवल विरोध करना नहीं, बल्कि जनहित की वास्तविक मांगें सरकार के समक्ष मजबूती से प्रस्तुत करना है। धीरज गुर्जर ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने इन मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया, तो भविष्य में और व्यापक आंदोलन किए जाएंगे।

इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह , शक्करगढ़ मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सेन , जीएसएस ,वीरेंद्र कुमार मीना , सहित , समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे

Tags:    

Similar News