बंजारा बस्ती के परिवारों को पट्टा न मिलने से विवाद, नगर विकास न्यास पर कार्रवाई की मांग

Update: 2025-12-24 09:06 GMT

भीलवाड़ा। पुर रोड बापूनगर स्थित बंजारा बस्ती के निवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नगर विकास न्यास के अधिकारियों द्वारा उनके मकानों को तोड़ने की कोशिशों और पट्टा न मिलने की समस्या पर संज्ञान लेने की मांग की है। बस्ती के लगभग 50 वर्षों से निवासरत गरीब एवं मजदूरी करने वाले परिवारों ने बताया कि उनके पुराने कच्चे मकानों को वर्ष 2002 में नगर विकास न्यास द्वारा तोड़ा गया था, और उस समय उन्हें पक्के मकान बनाकर दिए जाने का आश्वासन मिला था।

निवासियों के अनुसार, कुल 44 कच्चे मकानों के स्थान पर केवल 29 मकान ही बनाए गए, जबकि शेष 15 परिवार ने अपनी ओर से मकान बनाए। नगर विकास न्यास ने उन 15 परिवारों को पट्टा जारी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक उन्हें पट्टा नहीं मिला है। परिवारों के पास बिजली बिल, आधार कार्ड, राशन कार्ड और मजदूर डायरी जैसे दस्तावेज मौजूद हैं।

ज्ञापन में कहा गया कि नगर विकास न्यास के कर्मचारी और अधिकारी अब कियोस्क के बहाने इन परिवारों को डराकर वहां से हटाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे सभी परिवार मानसिक तनाव में हैं। बस्ती के निवासियों ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि नगर विकास न्यास के तत्कालीन चेयरमैन लक्ष्मीनारायण डाड के आश्वासन के अनुसार इन गरीब परिवारों को पट्टा जारी करने का आदेश दिया जाए और उन्हें वहां से हटाने से रोका जाए।

Tags:    

Similar News