राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर जिला कलेक्टर ने दिलाई शपथ

Update: 2025-08-01 15:20 GMT

भीलवाड़ा,। राष्ट्रीय अंगदान दिवस (3 अगस्त) के अवसर पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में जिला कलेक्टर   जसमीत सिंह संधू ने उपस्थित अधिकारियों, चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को अंगदान की शपथ दिलाई। इस दौरान अंगदान करने वाले प्रेरणास्पद दाताओं का प्रतीक चिन्ह (मोमेंटो) भेंट कर सम्मान भी किया गया।

जिला कलेक्टर   संधू ने कहा कि अंगदान महादान है और समाज में इस विषय को लेकर जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि नेशनल अंग टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन के माध्यम से जिले में अब तक 1940 से अधिक लोग ऑनलाइन अंगदान की शपथ ले चुके हैं, जो जनसहभागिता की सकारात्मक दिशा दर्शाता है।

इसी कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय ब्रेस्टफीडिंग वीक की शुरुआत भी की गई। इस अवसर पर लिक बैंक में उल्लेखनीय कार्य करने वाले दाताओं को सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि नवजात शिशु के जीवन के पहले 28 दिन अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं और इस दौरान मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार होता है।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेंद्र पुरी गोस्वामी, मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. पूजा गंगराड़े, डॉ. डी.एल. कास्ट, स्वयंसेवी संगठन से   विक्रम दाधीच सहित चिकित्सा विभाग के कई अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News