भीलवाड़ा हलचल , शहर बीती रात से सुबह तक हल्की बारिस हुए हे जबकि सुबह से बादल छाये हे और सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो पाए हे और हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम में ठंडक और बढ़ गई है। सर्दी के मौसम में बारिश से लोग परेशान हो गए हैं।
भीलवाड़ा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार बड़े तड़के से बूंदाबांदी का दौर जारी है। इससे ठंड बढ़ गई है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। ठंडी हवाओं के साथ वहां मॉर्निंग वॉक करने निकले लोग भी गर्म कपड़ों के साथ थे।
यलो अलर्ट प्रदेश के भीलवाड़ा सहित 13 जिलों में आज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। अरब सागर में बने चक्रवात का असर बुधवार को भी देखने को मिला। दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र के सभी जिलों में कल (बुधवार) दिनभर बादल छाए रहे। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई।