भीलवाड़ा राजस्थान में एसआईआर कार्य के चलते शिक्षा विभाग ने शिक्षकों और अन्य कार्मिकों के स्थानांतरण पर रोक लगा दी है। इस संबंध में विभाग संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण ने सभी संयुक्त निदेशकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश जारी किए हैं। यह कदम प्रशासनिक सुधार एवं समन्वयक विभाग के शासन सचिव डॉक्टर जोगाराम के आदेशों के बाद उठाया गया है।आदेश में स्पष्ट किया गया है कि मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, बूथ लेवल अधिकारियों, सुपरवाइजरों और अन्य कार्मिकों के स्थानांतरण सात फरवरी तक प्रतिबंधित रहेंगे।विशेष परिस्थितियों में ही स्थानांतरण प्रस्ताव आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी की पूर्व अनुमति से राज्य सरकार को भेजे जा सकेंगे। इसी आधार पर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने संबंधित निर्देश जारी किए हैं।