शहर में सोमवार को विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद
By : vijay
Update: 2025-07-13 15:48 GMT

भीलवाड़ा |शहर में सोमवार को निम्न क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी|सहायक अभियंता नीरज शर्मा ने बताया की 11 केवी रिको-1 फीडर:-संबंधित क्षेत्र:- नया बापू नगर,सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आई सेक्टर, देव नारायण सर्किल, सेंट्रल अकादमी स्कूल,अक्षय पात्र, समाज कल्याण छात्रावास,बिलिया, प्रतापनगर थाना, हुडको कॉलोनी,बालिका विद्यालय, आवरी माता के सामने बापू नगर एवं 11 केवी रिको-1 फीडर से संबंधित क्षेत्र में सुबह 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी |
11 केवी ब्राइट स्टाइल फीडर:-संबंधित क्षेत्र:- ब्राइट स्टाइल फीडर --सीताराम कम्पनी,शिवोम कम्पनी, ब्राइट स्टाइल कम्पनी, एवं 11 केवी ब्राइट स्टाइल फीडर से संबंधित क्षेत्र में दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी |