भीलवाड़ा शहर में सोमवार को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी |सहायक अभियंता नीरज शर्मा ने बताया कि संबंधित क्षेत्र:- 11 केवी Police line फीडर:- बिहारी कॉलोनी, रघुवंश विहार, मीरा नगर, प्रताप की चक्की, तिवाड़ी भवन,विवेकानंद नगर, शिवनगर, वकील कॉलोनी, महाराज की होटल, सांदीपनि स्कूल,राधे कृष्ण मंदिर, अक्षरम रिसोर्ट, मोहिनी स्वीट, पांडु का नाला, चपरासी कॉलोनी में सुबह 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी |
संबंधित क्षेत्र:- 11 केवी 100 फीट रोड़ फीडर:-
संबंधित क्षेत्र:- 100 फीट रोड़, अनुकम्पा अपार्टमेंट, बालाजी विहार, राजस्थान टेंट हाऊस, अनुकम्पा के पीछे व आसपास का एरिया, 11 केवी 100 फीट रोड़ फीडर से संबंधित क्षेत्र में सुबह 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी