परीक्षा समन्वयक की अपील,बारिश के मौसम को देखते हुए समय से पूर्व पहुंचे अभ्यर्थी
भीलवाड़ा,। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा दिनांक 07 से 12 सितंबर, 2025 तक वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2024 (माध्यमिक शिक्षा विभाग) जिले में आयोजित की जा रही है।
अति. जिला कलक्टर (शहर) एवं परीक्षा समन्वयक प्रतिभा देवठिया ने जिले में वर्तमान में बारिश का मौसम होने के कारण अभ्यर्थियों से अपील की है कि समय का विशेष ध्यान रखें और समय पूर्व ही अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाए ताकि अंतिम समय किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो क्योंकि प्रवेश 09:00 बजे बंद हो जाएगा, आयोग निर्देशानुसार किसी भी परिस्थिति में प्रातः 09:00 बजे पश्चात केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।