भादसोड़ा - यूरिया खाद की कमी से क्षेत्र के किसान परेशान हैं। खाद की किल्लत होने से किसानों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। भादसोड़ा कस्बे के सुथारिया खेड़ा निवासी राधे सुथार (राधेश्याम जांगीड़) ने बताया कि क्षेत्र में इस बार मक्के की फसल की बुवाई अधिक हुई है, बेहतर उत्पादन के लिए इन दिनों फसल को यूरिया की आवश्यकता है। खाद न मिलने से क्षेत्र के किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।