गांगलास में तेजा दशमी पर ध्वज यात्रा निकाली, उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़
गांगलास (शिवराज शर्मा) आसींद उपखंड क्षेत्र के गांगलास में लोक देवता तेजाजी महाराज की जयंती को लेकर ग्रामीणों की ओर से शुक्रवार को निशान व ध्वज यात्रा निकाली श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी। धार्मिक स्थल पर पूजा-अर्चना के बाद गाजे- बाजे के साथ शोभायात्रा का जुलूस रवाना हुआ। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर घर परिवार व क्षेत्र में सुख शांति की कामनाएं की। शोभायात्रा में डीजे की धुन पर युवक-युवतियां नाचते हुए चल रहे थे। निशान व ध्वज यात्रा के दौरान श्रद्धालु हाथों में ध्वज पताका व तेजाजी का बड़ा झंडा तथा तेजाजी की जोत लेकर अनेक श्रद्धालु ढोल की थाप पर चंग और अलगोजे बजाकर नाचते गाते चल रहे थे। वहीं शुक्रवार को मोड़ का निम्बाहेडां स्थित धार्मिक स्थल श्रीतेजा के थान पर मेले के आयोजन सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है