कोली समाज द्वारा पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट का किया स्वागत

Update: 2025-08-05 07:46 GMT

भीलवाड़ा । 'कोली समाज विकास एवं शोध साहित्य समिति, भीलवाड़ा' ने राजस्थान सरकार के पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट की कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया। समारोह में समिति अध्यक्ष रवि कुमार तलाया, उपाध्यक्ष फतेहलाल फतेहपुरिया, महासचिव एडवोकेट पूषा लाल कोली और राजेश तलाया ने मिलकर रामलाल जाट को पारंपरिक राजस्थानी केसरिया साफा पहनाकर और दुपट्टा ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।

समिति अध्यक्ष रवि कुमार कोली ने इस अवसर पर कहा कि यह आयोजन समाज की एकता, सम्मान और सामाजिक चेतना का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि समस्त कार्यकारिणी सदस्यों और समाजबंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति में यह समारोह अत्यंत भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस स्वागत समारोह ने कोली समाज में उत्साह और एकजुटता का संदेश दिया।

Tags:    

Similar News