भीलवाड़ा। ग्राम पंचायत चांखेड़ के नयाखेड़ा गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। जिवराज सनौप और अमर चन्द्र जाट की 11,000 हजार कैवी लाइन टूटने के कारण चार भैंसों की मौत हो गई।
स्थानीय निवासी शिवसिंह राणावत, ठिकाना बांकली ने बताया कि अचानक 11,000 हजार कैवी लाइन टूटने से भैंसें पानी और अन्य सामग्री में फंस गईं, जिससे उनकी जान चली गई। ग्रामीणों ने प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को घटना की जानकारी दी है और इस तरह की दुर्घटना रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
घटना से न केवल पशुओं के मालिकों को आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि आसपास के लोग भी हादसे से भयभीत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में ऐसी संरचनाओं की निगरानी और रख-रखाव की व्यवस्था नहीं है, जिससे बार-बार हादसे हो सकते हैं।