बरसते-बहते पानी के बीच अंतिम संस्कार बना मजबूरी

Update: 2024-09-10 13:15 GMT

भीलवाड़ा। तेज बारिश के चलते कई गांवों में सुविधाओं का अभाव झेल रहे श्मशान की स्थिति और बदतर हो चुकी है। कबराडिय़ा पंचायत के गराडिय़ा गांव स्थित श्मशान का ऐसा दृश्य देखने को मिला जो दूर-दराज के अति पिछड़े इलाकों में मिलता है। गांव के श्मशान में बरसते व बहते पानी के बीच व्यक्ति अंतिम समय में दाह संस्कार करना भी किसी परीक्षा से कम नहीं था। परिजनों ने बड़ी मुश्किल से अंतिम क्रियाएं पूरी की।




Similar News