गणेश प्रतिमा विसर्जन के साथ गणेश महोत्सव संपन्न

Update: 2025-09-06 19:00 GMT

भीलवाड़ा | रमा विहार कॉलोनी से गणेश जी की टोलियों ने किए गणेश जी विर्सजन और कहा अगले बरस जल्दी आ, गणपति बप्पा मोरया नारे लगाते हुए विसर्जन किया। सत्यनारायण वैष्णव ने बताया कि शनिवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के साथ ही गणेश महोत्सव संपन्न किया । ओर बताया कि इस दिन 3:15 बजे रमा विहार से महा आरती के साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा प्रारंभ हुई । जिसमें बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष व छोटे-छोटे बच्चों ने रंग गुलाल उड़ाकर गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस जल्दी आ के उद्घोष से आसमान गूंज उठा । शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई 4:15 बजे कोठारी नदी किनारे स्थित टंकी के बालाजी के पास पहुंची जहां पर भगवान की आरती हुई यहां से शोभायात्रा कोठारी नदी पहुंची जहां प्रसाद वितरित किया गया। 5 बजे गणेश प्रतिमा कोठारी नदी में विसर्जित की गई। इस मौके जगदीश जी वैष्णव,शिव प्रसाद जी वैष्णव,सत्यनारायण वैष्णव, मुकेश वैष्णव, सूर्यवीर सिंह, विष्णु पाराशर,अर्जुन वैष्णव, अभिराज गवारिया, , भानु प्रताप, मुकेश कुमावत, आदि रमा विहार निवासी मौजूद थे

Tags:    

Similar News