भीलवाड़ा
हमारी सांस्कृतिक धरोहर ही हमारी विरासत है, इसी भावना के साथ अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भीलवाड़ा जिला शाखा के सदस्यों द्वारा गणगौर महोत्सव के अन्तर्गत राजस्थान के परम्परागत मुख्य त्यौहार गणगौर के बिंदोरे का आयोजन स्थानीय निजी रिसॉर्ट में क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी के मुख्य आतिथ्य में किया गया !
कार्यक्रम संयोजक सीमा डी सी बिड़ला ने बताया कि सभी कपल पारंपरिक राजस्थानी परिधानों में सज-धज कर आए। ईसर जी - गणगौर की सेवरा सहित सुंदर झांकी सजाई गई। सभी ने अपने पति के साथ अपने परिवार के लिए माँ गोरा और ईसर जी से आशीर्वाद माँग कर पूजा अर्चना की ,और गणगौर के गीत व उखाने गाए।