रंग मल्हार पर्व के जरिए अच्छी वर्षा की कामना का संदेश दिया

By :  vijay
Update: 2025-07-13 15:26 GMT
रंग मल्हार पर्व के जरिए अच्छी वर्षा की कामना का संदेश दिया
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा। मिट्टी जो हमें जीवन देती है, अन्न उपजाती है, और हमारे घर की नींव बनती है, आज उसी मिट्टी के तवे को नन्हें मुन्ने बच्चों व युवा कलाकारों ने अपनी अभिव्यक्ति का माध्यम बनाया। मौका था दीपिका आर्ट अकादमी द्वारा आयोजित रंग मल्हार के आयोजन का।

वर्षा की कामना को लेकर आयोजित रंग मल्हार ने आज शहर के कलाप्रेमियों का दिल जीत लिया। दीपिका आर्ट अकादमी व नवदीप क्राफ्ट एक्सपो प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में सोलहवा रंग मल्हार कार्यक्रम 13 जुलाई रविवार को आयोजित किया गया। दीपिका आर्ट अकादमी के बच्चे व युवा चित्रकारों ने मिट्टी के तवे पर चित्रकारी की जो आकर्षण का केंद्र बनी।

दीपिका पराशर ने बताया कि रंग मल्हार का यह सोलहवा वर्ष है जिसमें मिट्टी के तवे पर कलाकारों ने अपने रंग भरें। इससे पूर्व छाता, पेपर बैग, साइकिल, लालटेन, हाथ का पंखा, टी-शर्ट, झंडा, अप्रिन पर चित्रकारी कर चुके हैं।

कार्यक्रम आयोजक नवदीप प्राप्त एक्सपो प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक ने बताया कि यह आयोजन डाॅक्टर विद्यासागर उपाध्याय की परिकल्पना पर आधारित है जिसमें प्रदेश के विभिन्न छोटे-बड़े शहरों के समकालीन कलाकार और बाल कलाकारों की सक्रिय भागीदारी रहती है। 13 जुलाई रविवार को दीपिका आर्ट अकादमी में आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों तरीके से किया गया इसमें कोरिया, हंगरी, जर्मनी, सिंगापुर, मलेशिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड आदि देश और विदेश के कलाकारों ने अपनी भागीदारी निभाई।

20 जुलाई को लगेगी प्रदर्शनी

कलाकारों द्वारा आज बनाई कलाकृतियों का प्रदर्शन 20 जुलाई रविवार को शहरवासियों के लिये दीपिका आर्ट अकादमी में किया जायेगा।

दीपिका ने बताया कि यह आयोजन केवल रंगों और चित्रों का उत्सव नहीं, बल्कि हमारी धरती माँ के प्रति प्रेम, समर्पण और संरक्षण का एक रचनात्मक प्रयास है।

ये थे मौजूद

इस मौके पर अतिथि के रुप में वरिष्ठ रंगकर्मी गोपाल आचार्य, पूर्व न्यास अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण, संगीत कला केन्द्र के महेश जोशी, समाजसेवी दिव्या बांगड़, सीमा सांखला, महिमा राठौर, दीपिका पंवार, शैलेंद्र पंवार आदि मौजूद थे।

इन कलाकारों ने निभाई भागीदारी

रंग मल्हार में आरोही, आवृत्ति जैन, ख्याति जैन, गुंजन, तान्या सिंह, सोना कोठारी, सुहानी बोहरा, शिल्पा चैधरी, अहाना पोरवाल, आर्ची जैन, ईसी ईरानी, झील चोरडिया, पार्थ चैरडिया, यशस्वी बाहेती, सोनू पारीक, तरूणा घीया, वर्णिका बंसल समेत अन्य बच्चों व युवा कलाकारों ने मिट्टी के तवे पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। 

Tags:    

Similar News