राजस्थान पटवारी परीक्षा: लड़कियां उतार दें झुमके और कंगन, जीन्स बैन, ना करें ये गलतियां
भीलवाड़ा हलचल , रविववार को प्रदेश में होने जा रही राजस्थान पटवारी परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था बहुत सख्त रहने वाली है. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर से जुड़ी गाइडलाइंस के बारे में पता होना जरूरी है. एग्जाम सेंटर के लिए बोर्ड की तरफ से कुछ ड्रेस कोड तय किए गए हैं. इन नियमों का पालन करना होगा. आइए एग्जाम सेंटर गाइडलाइंस पर नजर डालते हैं.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 17 अगस्त को राज्यभर के परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए इस बार सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त रखी गई है. बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर ड्रेस कोड और अन्य गाइडलाइंस जारी की हैं जिनका पालन करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है. परीक्षा दो पारियों में होगी.
परीक्षा का समय
* पहली पारी: सुबह 9 से 12 बजे तक
* दूसरी पारी: दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक
ड्रेस कोड नियम
* पुरुष उम्मीदवार**: आधी या पूरी आस्तीन की शर्ट, टी-शर्ट, कुर्ता-पायजामा या पैंट पहन सकते हैं।
* महिला उम्मीदवार**: सलवार-सूट, साड़ी, चुन्नी, आधी या पूरी आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज पहन सकती हैं।
* जीन्स पहनने की अनुमति नहीं होगी।
* कपड़ों पर बड़ा बटन, मेटल बटन, ब्रोच, जड़ाऊ पिन, बैज या फूल नहीं होने चाहिए।
* अंगूठी, झुमके, चेन, कंगन जैसे आभूषण वर्जित हैं।
* महिला अभ्यर्थी सिर्फ **लाख/कांच की पतली चूड़ियां** पहन सकती हैं।
* बालों में केवल **साधारण रबर बैंड** की अनुमति होगी।
विशेष निर्देश
* परीक्षा केंद्र पर समय से दो घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है।
* पहली शिफ्ट के परीक्षार्थी प्रश्न पत्र घर नहीं ले जा सकेंगे।
* दूसरी शिफ्ट के उम्मीदवार प्रश्न पत्र अपने साथ ले जा पाएंगे।
इन बातों का रखें ध्यान
इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 3705 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसके लिए लगभग 6.78 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. परीक्षा केंद्रों पर किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए उम्मीदवारों को समय से पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है.
बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से कम से कम दो घंटे पहले पहुंचना होगा. इसके अलावा, पहली शिफ्ट के अभ्यर्थी प्रश्न पत्र घर नहीं ले जा सकेंगे, जबकि दूसरी शिफ्ट के परीक्षार्थी प्रश्न पत्र अपने साथ ले जा पाएंगे.
✅
