भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को मनाया जाएगा सुशासन दिवस
भीलवाडा,। प्रमुख शासन सचिव, जन अभियोग निराकरण विभाग जयपुर द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश प्रदान किये गये है।
जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने बताया कि इस अवसर पर 25 दिसंबर को जिला एवं ग्राम स्तर तक के समस्त राजकीय कार्यालयों एवं उपक्रमों में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी एवं सुशासन शपथ दिलवायी जायेगी।