गंगापुर( दिनेश लक्षकार) 14 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग की 69वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ आज इंदिरा विद्या निकेतन स्कूल गंगापुर में हुआ। इस आयोजन में युवा खिलाड़ियों के बीच उत्साह और उत्सर्जना का माहौल देखने को मिला, जो खेलकूद के माध्यम से उनकी प्रतिभा निखारने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हो रहा है।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के नगर अध्यक्ष अमित तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अक्षय सिंह झाला ने की, जबकि विशिष्ट अतिथियों में लोक अभियोजक दिनेश चंद्र बाफना, प्रवीण सोडाणी,अनिल शर्मा, सुशील टांक,मुरली मनोहर भट्ट, ओमप्रकाश चंदेल, गिरिराज समदानी, रमेश साहू, दिलीप आचार्य, दया सैनी और विजयलक्ष्मी जीनगर शामिल रहे। संस्था प्रधान मयंक तिवारी ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा सभी का आभार व्यक्त किया।इस टूर्नामेंट में छात्र वर्ग से 31 टीमें और छात्रा वर्ग से 17 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें कुल 207 विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। मुख्य अतिथि अमित तिवारी ने अपन संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को स्वस्थ और अनुशासित जीवन की ओर प्रेरित करते हैं। विशिष्ट अतिथि लोक अभियोजक दिनेश बापना ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से वे रष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं। अध्यक्ष अक्षय सिंह झाला ने भी युवाओं को खेल के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया। पूर्व प्रधानाचार्य मुरली मनोहर भट्ट ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से न केवल खेल कौशल का विकास होगा बल्कि टीम स्पिरिट और अनुशासन की भावनाएं भी मजबूत होगी।