माहेश्वरी वुमेन स्पोर्ट्स एंव फन क्लब भीलवाड़ा का हुआ भव्य उद्घाटन

Update: 2025-07-30 13:21 GMT

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में माहेश्वरी वुमेन स्पोर्ट्स एंव फन क्लब भीलवाड़ा का भव्य उद्घाटन हुआ। क्लब का उद्देश्य महिलाओं को खेलों के माध्यम से आत्मनिर्भरता, स्वास्थ्य की दिशा मैं प्रेरित करना है। इस मंच के माध्यम से महिलाओं को इनडोर एवं आउटडोर गेम्स जैसे कि बैंडमिंटन, क्रिकेट, कैरम, योग आदि जैसी विभिन्न खेल में भागीदारी का अवसर मिलेगा। गार्जियन के रुप में श्रीमती ममता मोदानी और सीमा कोगटा के सान्निध्य में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। क्लब की नई कार्यकारिणी में निशा सोनी चेयरपर्सन, सोनल माहेश्वरी डायरेक्टर ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन और कल्पना सोमानी डायरेक्टर ऑफ फाइनेंस को मनोनीत किया गया। कार्यक्रम की एंकरिंग मोना डाड द्वारा की गई। कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने खेल व फिटनेस पर अपने विचार साझा किए। क्लब की फाउंडर प्रीति लोहिया, भारती बाहेती और सुमन सोनी ने भी खेल हमारे जीवन का एक हिस्सा होना चाहिये इसके बारे में जानकारी दी। महिलाओं के लिए फन गेम्स भी आयोजित हुए, जिन्हें सभी ने खूब आनंद के साथ खेला। इवेंट का सफल संयोजन विनीता नुवाल, चेतना जागेटिया व वर्षा चेचानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने इस पहल को एक प्रेरणादायक कदम बताया।               

Tags:    

Similar News