ग्रीनवैली प्लेवे स्कूल में विंटर कार्निवल का भव्य आयोजन, बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से किया माहौल रोशन
भीलवाड़ा। पांसल रोड स्थित ग्रीनवैली प्लेवे स्कूल में विंटर कार्निवल का भव्य एवं आनंदमय आयोजन किया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मधुर गीतों पर शानदार प्रस्तुतियाँ दीं और आने वाले नववर्ष का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
कार्निवल में बच्चों एवं माताओं के लिए विशेष खेल स्टॉल लगाए गए, जहाँ सभी ने खेलों का आनंद लिया और उत्सव के माहौल का भरपूर लुत्फ उठाया। पूरे परिसर में खुशी, उत्साह और प्रेम का वातावरण देखने को मिला।
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने कार्निवल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। विशेष रूप से शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच स्नेहपूर्ण संबंधों ने सभी को बहुत प्रभावित किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की निदेशिका डॉ. दिव्यजोत भाटिया ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए संदेश दिया कि नववर्ष को स्वयं को बेहतर बनाने की प्रेरणा के रूप में अपनाएँ। उन्होंने आश्वस्त किया कि ग्रीनवैली स्कूल सदैव मूल्य-आधारित शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण सीख के उच्च मानकों को बनाए रखेगा।
यह विंटर कार्निवल ग्रीनवैली प्लेवे स्कूल की समग्र विकास, आनंदपूर्ण शिक्षण और मजबूत शिक्षक-अभिभावक सहयोग की प्रतिबद्धता का सुंदर उदाहरण रहा।
