सेशन कोर्ट के बाहर झगड़े सांड, आधा दर्जन गाडिय़ा क्षतिग्रस्त

Update: 2024-09-27 10:09 GMT

प्रहलाद तेली

भीलवाड़ा। सडक़ पर आवारा घूमने वाले मवेशियों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है। रोड पर जमघट लगाकर बैठे मवेशी कई बार आपस में झगड़ पड़ते हैं, जिसके चलते कई बार लोग भी चोटिल हो रहे हैं। मवेशियों की लड़ाई में लोगों के चोटिल होने के अलावा कई बार रोड किनारे खड़े वाहनों को क्षति पहुंचती है।

शहर में सेशन कोर्ट के बाहर शुक्रवार को गेट नंबर एक के पास दो सांड आपस में लड़ पड़े। इस दौरान रोड किनारे खड़े कई दुपहिया वाहन सांडों की लड़ाई के कारण क्षतिग्रस्त हो गए। सडक़ पर पशुओं की लड़ाई के चलते मौके पर अफरा-तफरी का महौल हो गया। लोगों का कहना है कि कलेक्ट्रेट के निकट मुख्य मार्ग होने के बावजूद आवारा मवेशियों का जमावड़ा यहां लगता रहता है और कोर्ट में काम-काज के लिए अधिकांश लोग रोड किनारे ही अपनी गाडिय़ां पार्क कर देते हैं। जिसके चलते रोड पर दिन में कई बार जाम की स्थिति हो जाती है। ऐसे में आज जब दो सांड आपस में लड़ पड़े तो मौके पर पार्क किए हुए कई वाहनों को क्षति पहुंची। इस दौरान कई लोगों ने डंडे आदि की मदद की इन सांडों की लड़ाई को रूकवाने का प्रयास भी किया।

Similar News