राष्ट्रीय जूडो खेल में हिमांशी ने राजस्थान का परचम लहराया

By :  vijay
Update: 2025-04-01 11:49 GMT
राष्ट्रीय जूडो खेल में हिमांशी ने राजस्थान का परचम लहराया
  • whatsapp icon

पुर उपनगर पुर के जूडो खिलाड़ी हिमांशी विश्नोई ने देहरादुन (उत्तराखंड ) में हाल ही आयोजित जूनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुये अपने भार वर्ग में रजत पदक जीता ।

जूडो कोच चेतन चौबे ने बताया कि श्रीराम व्यायामशाला पुर की जूडो खिलाड़ी हिमांशी विश्नोई ने 44 किलोग्राम भारवर्ग में अपने खेल का शानदार पदर्शन करते हुये रजत पदक राजस्थान संघ के नाम किया ।

तथा भीलवाड़ा जूडो संघ के अध्यक्ष श्री गिरिराज चौबे ने इस जीत की उपलब्धि राजस्थान राज्य जूडो संघ से महासचिव महिपाल ग्रेवाल तथा राजस्थान संघ के प्रशिक्षकों को दी गई जिनके प्रयासों से जूडो खेल का परचम राजस्थान में छाया हुआ है ।

इस अवसर पर उस्ताद श्री इन्द्रमल जी विश्नोई , श्री गिरीराज जी चोबे, उँकार जी विश्नोई , जूडो प्रशिक्षक जगदीश राजोरा, भगवती लाल शर्मा तथा बाबू लाल गाडरी, पुष्कर राजोरा , मनोज चोबे , शिव लाल खारोल, देवी लाल खारोल , यशपाल खोईवाल , अभिमन्यू चौबे, जगदीश विश्नोई, कैलाश विश्नोई,राजु विश्नोई लोकेश विश्नोई आदी खेल प्रेमियों ने हिमांशी के गाँव पुर पहुंचने पर माल्यापर्ण कर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया तथा सभी खिलाड़ियो ने बधाईयां दी । 

Tags:    

Similar News