भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद की स्वामी विवेकानंद शाखा ने शास्त्री नगर स्थित भारत विकास भवन में योग, चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया। शिविर का सैकड़ो लोगों ने लाभ लिया। शाखा के सचिव केजी सोनी ने बताया कि शुरुआत योग शिविर से हुई, जिसमें स्थानीय लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूकता बढ़ाई। इसके बाद, शाखा ने 35 मधुमेह रोगियों को निःशुल्क दवा वितरित की। फिजियोथेरेपी क्लिनिक में डॉ. वर्षा काबरा ने 149 रोगियों को परामर्श और उपचार दिया, जिससे उन्हें विभिन्न शारीरिक समस्याओं से राहत मिली। एक्यूप्रेशर चिकित्सा में बालकिशन पारीक ने 13 रोगियों को सेवाएं दीं। प्रदीप हिम्मतरामका ने दो रोगियों को डाइट न्यूट्रिशन संबंधी महत्वपूर्ण सलाह दी।
इन सभी सेवा कार्यों में शाखा के सदस्य जगदीश काबरा, मुरली लड्ढा, बालकिशन पारीक और प्रदीप हिम्मतरामका का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। सेवा प्रकल्प के तहत, भारत विकास परिषद की यह शाखा रोगियों को पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें निःशुल्क उपलब्ध कराती है। वर्तमान में, तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें और एक व्हीलचेयर रोगियों को निःशुल्क उपचार के लिए दी गई हैं।
इसके अलावा, मेडिकल उपकरण बैंक प्रकल्प के तहत, शाखा ने तीन फोल्डिंग बेड, दो व्हीलचेयर, एक नेबुलाइजर और एक फ्लेगम सक्शन मशीन भी रोगियों को निःशुल्क उपलब्ध कराई है, जिससे जरूरतमंदों को आवश्यक चिकित्सा उपकरणों तक पहुंच मिल सके।