जुड़वां भाइयों के एक जैसे बायोमीट्रिक निशान ने उठाए सवाल, आधार अपडेट में भारी मुश्किल

Update: 2025-12-04 08:01 GMT

भीलवाड़ा। जिले में एक दुर्लभ मामला सामने आया है, जिसने बायोमीट्रिक विज्ञान के मूल सिद्धांत को चुनौती दे दी है। मांडल के रूपपुरा निवासी मोमिन खान के 15 वर्षीय जुड़वां बेटे समीर और आमिर के फिंगरप्रिंट और रेटिना स्कैन एक समान पाए गए हैं। सामान्यतः दुनिया में किसी भी दो व्यक्तियों के बायोमीट्रिक निशान समान नहीं होते, लेकिन इन भाइयों के मामले ने इस धारणा पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। समस्या तब गहराई जब आधार कार्ड अपडेट के दौरान समीर का बायोमीट्रिक स्वीकार होने पर आमिर का आधार निरस्त हो जाता है और आमिर का अपडेट होने पर समीर का निरस्त हो जाता है। यह स्थिति इस वर्ष अप्रेल से दिसंबर तक दस से अधिक बार दोहराई जा चुकी है।

मोमिन खान और उनके परिजन आधार केंद्रों से लेकर कलक्ट्रेट और मांडल एसडीएम कार्यालय तक चक्कर लगाकर थक चुके हैं, लेकिन समाधान अब तक नहीं मिला है। बायोमीट्रिक समान होने के कारण आमिर की ई-केवाईसी भी पूरी नहीं हो पा रही, जिससे उसके बैंक कार्य और भविष्य को लेकर परिवार चिंतित है। परिजन बताते हैं कि समस्या के समाधान के लिए वे बच्चों की जन्म तिथियां भी अलग करवा चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि यह मामला अत्यंत दुर्लभ है, लेकिन अभिभावक मेडिकल जूरिस्ट विभाग में प्रार्थना पत्र देकर मेडिकल बोर्ड का प्रमाणपत्र हासिल कर सकते हैं, जिसके आधार पर आधार कार्ड अपडेट की प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी हो सकती है।

Tags:    

Similar News