बामणिया गांव में सरकारी चारागाह भूमि से अवैध बबूल कटाई का मामला उजागर, ग्रामीणों ने कलेक्‍टर को सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-12-04 09:17 GMT

भीलवाड़ा। जिले के बनेडा तहसील के बामणिया गांव में लगभग 2000 बीघा सरकारी चारागाह भूमि से बिना अनुमति के विलायती बबूल की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, निम्बाहेडा कला निवासी हफिज मोहम्मद पुत्र सद्दीक मोहम्मद ने ग्राम पंचायत बामणिया के प्रशासक रेखा चेचाणी और उनके देवर अशोक चेचाणी की मिलीभगत से यह अवैध काम किया।

ग्रामवासियों के अनुसार, फरवरी 2025 से हफिज मोहम्मद ने जेसीबी और ट्रेक्टर की सहायता से चारागाह भूमि में बबूल की कटाई कर लकड़ी इकट्ठा की और उसे आसपास के गांवों में कोयला माफिया के माध्यम से परिवहन कराया। ग्राम पंचायत और विकास अधिकारी द्वारा यह कहा गया कि बबूल की नीलामी ग्राम पंचायत द्वारा की गई थी और हफिज मोहम्मद ने अधिकतम बोली 25 लाख रुपये लगाकर यह लकड़ी खरीदी।

लेकिन अक्टूबर माह में सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी में यह स्पष्ट हुआ कि ग्राम पंचायत प्रशासक और विकास अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार की बबूल नीलामी नहीं की गई थी। 8 नवम्बर 2025 को एक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार में भी अधिकारियों ने नीलामी होने से इनकार किया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, जुलाई माह की वर्षा के कारण परिवहन में बाधा आने के बावजूद हफिज मोहम्मद ने चारागाह में लकड़ी के ढेर को ट्रेक्टर और जेसीबी से उठवाकर ले जाया। 8 नवम्बर की रात को ट्रेक्टर को अन्य वाहन में भरकर राजु जाट की जेसीबी की सहायता से स्थानांतरित किया गया।

स्थानीय ग्रामीण और प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर से इस मामले में कोयला माफिया हफिज मोहम्मद, ग्राम पंचायत प्रशासक रेखा चेचाणी, ग्राम विकास अधिकारी भंवर सिंह शेखावत और प्रशासक के देवर अशोक चेचाणी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Tags:    

Similar News