17 वर्ष खो खो में खैराबाद की दोनों टीम विजेता

Update: 2025-09-08 12:57 GMT

हमीरगढ़-अनिल डांगी क्षेत्र के गांव खैराबाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैराबाद ने 69वी जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में छात्र व छात्र वर्ग का खिताब अपने नाम किया। शारीरिक शिक्षिका कृष्ण त्रिपाठी और प्रशिक्षक कन्हैयालाल कुमावत ने बताया कि इस वर्ष की छात्र वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता राउमावि नगेडिया आसींद में आयोजित हुई जिसमें खैराबाद ने फाइनल में राउमावि पडासोली को फाइनल में हराकर लगातार पांचवीं बार एवं बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता राउमावि सरदार नगर में 4 से 7 सितम्बर को आयोजित हुई, जिसमें खैराबाद ने फाइनल में राउमावि आशाहोली को हराकर चौथी बार विजेता का खिताब अपने नाम किया।

छात्र वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उदय सिंह चौहान व छात्रा वर्ग में वर्षा कुमावत रहे। सभी ग्रामवासियों की ओर से खिलाड़ियों को शुभकामनाए दी गई।

Tags:    

Similar News