भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मार्गदर्शन में जिलेभर में संचालित शहरी सेवा शिविर तथा ग्रामीण सेवा शिविर के आयोजन से आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।
जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने बुधवार को आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने गागेड़ा व खारी का लाम्बा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का अवलोकन कर अधिकारियों को अभियान की सफल क्रियान्विति के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि इन अभियानों के अंतर्गत बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोग विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पहल अंत्योदय की संकल्पना को साकार कर रही है और शासन-प्रशासन को जनता के द्वार तक ले जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को आमजन को राहत पहुंचाने के लिए सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए।
शहरी सेवा शिविर : शहरी सेवाओं में सुधार
शहरी सेवा शिविरों के माध्यम से नगर निकाय क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था में सुधार, सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइटों की दुरुस्ती, सार्वजनिक स्थलों का रखरखाव किया जा रहा है।
पीएम/सीएम स्वनिधि ऋण वितरण, पीएम सूर्यघर योजना के आवेदन, पेंशन योजनाएं, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र वितरण और आंगनबाड़ी व स्कूलों की मरम्मत जैसे कार्य भी निरंतर किए जा रहे हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि इन शिविरों से बड़ी संख्या में शहरीजन लाभान्वित हो रहे हैं।
ग्रामीण सेवा शिविरों से गांवों में ही मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
ग्रामीण सेवा शिविरों में राजस्व विभाग द्वारा नामांतरण, मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं। पंचायती राज विभाग द्वारा स्वामित्व योजना के पट्टे, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आवेदन, चिकित्सा विभाग द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच व टीकाकरण, कृषि विभाग द्वारा बीज मिनी किट वितरण और सामाजिक न्याय विभाग द्वारा पेंशन स्वीकृति जैसे कार्य ग्रामीणों को सीधे गांव में ही उपलब्ध हो रहे हैं। इसके साथ ही बिजली, पशुपालन, सामाजिक सुरक्षा व आपदा प्रबंधन विभागों की सेवाएं भी शिविरों में सुगमता से मिल रही हैं।
जिला कलक्टर ने कहा कि इन अभियान से आमजन को वास्तविक रूप से राहत मिल रही है। पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ सुशासन को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में भाग लें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
ग्रामीण सेवा शिविर गुरुवार को यहां लगेंगे कैंप
आसींद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बोरला व कटार में गुरुवार को शिविर का आयोजन होगा। इसी प्रकार पंचायत समिति सहाड़ा की ग्राम पंचायत भूणास तथा महेंद्रगढ़ व पंचायत समिति बनेड़ा की ग्राम पंचायत चमनपुरा तथा महुआ खुर्द, बिजोलिया पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मकरेडी तथा सदा राम जी का खेड़ा, पंचायत समिति जहाजपुर की ग्राम पंचायत ऊंचा तथा अमरवासी, करेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रामपुरिया तथा चावंडिया, कोटडी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आसोप व उदलियास, मांडल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लुहारिया व चांखेड़, मांडलगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जालिया तथा बीकरण, रायपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बागोलिया व बोराणा, शाहपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत डाबला चांदा व बालापुरा, सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पांसल व मालोला, हुरड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कंवलियास व तस्वारिया में शिविर का आयोजन होगा।
शहरी सेवा शिविर गुरुवार को यहां आयोजित होंगे शिविर
शहरी सेवा शिविर 2025“ नगर निगम एवं नगर विकास न्यास द्वारा संयुक्त रूप से नगर निगम कार्यालय परिसर में प्रातः 09ः30 बजे से सांय 06ः00 बजे तक आयोजित किये जायेंगे। गुरुवार 18 सितंबर को नगर निगम में वार्ड संख्या 37,38,39 व 47 के शिविर का आयोजन होगा।
