भीलवाड़ा में दूसरे दिन भी आईटी का सर्च ऑपरेशन जारी, जयपुर-दिल्ली से आई टीम ने मीडियेटर के घर डाली दबिश
भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। सोमवार को शुरू हुए सर्च ऑपरेशन का दायरा मंगलवार को और बढ़ा दिया गया। जयपुर और दिल्ली से आई टीम ने सुबह करीब पांच गाड़ियों के काफिले के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के गुर्जर मोहल्ले में दबिश दी और यहां रहने वाले एक शख्स के घर पर तलाशी शुरू की।
मीडियेटर की भूमिका पर संदेह
सूत्रों के मुताबिक, जिस व्यक्ति के घर पर मंगलवार को कार्रवाई की गई है, वह अकाउंट्स और टैक्स से जुड़ी सर्विस प्रोवाइड करता था और कई बिजनेस ट्रांजेक्शनों में मीडियेटर की भूमिका निभाता था। आयकर विभाग को शक है कि इसी कड़ी के जरिए कई बड़े लेन-देन और राजनीतिक पार्टियों को दिए गए फंड्स में गड़बड़ी की गई है।
चंद्रशेखर आजाद नगर से गुर्जर मोहल्ले तक फैला दायरा
सोमवार को आईटी टीम ने चंद्रशेखर आजाद नगर स्थित बाकलीवाल पिता-पुत्र के घर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। वहां से विभाग को कई अहम दस्तावेज मिले थे। बताया जा रहा है कि बाकलीवाल परिवार की कुछ कंपनियों में मॉरीशस के जरिए इंटर आर्रक बिल्डिंग सॉल्यूशन लिमिटेड के माध्यम से करोड़ों रुपए का निवेश हुआ था। इस निवेश को लेकर आयकर विभाग को शक है कि यह ब्लैक मनी हो सकती है, जिसे टैक्स बचाने के लिए भारत में रूट कराया गया।
दूसरे दिन और सख्त हुई जांच
मंगलवार को कार्रवाई के दौरान आईटी टीम ने गुर्जर मोहल्ले में मीडियेटर महेश के घर की पूरी तलाशी ली। इस दौरान टीम के सदस्यों ने कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और कई फाइलें खंगालीं। मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहे। टीम के पहुंचते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग घरों से बाहर निकलकर छापे की कार्रवाई को लेकर चर्चा करते रहे।
ब्लैक मनी के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन पर फोकस
आयकर विभाग की जांच का मुख्य एंगल विदेश से आया निवेश है। विभाग को शक है कि मॉरीशस के जरिए भेजी गई रकम ब्लैक मनी है। अगर यह सीधे भारत में निवेश होती तो उस पर टैक्स लगना तय था, लेकिन टैक्स चोरी से बचने के लिए इसे अलग-अलग कंपनियों के माध्यम से भारत में लगाया गया।
मुंबई और दिल्ली में भी पूछताछ
इस पूरे मामले में केवल भीलवाड़ा ही नहीं, बल्कि दिल्ली, मुंबई, नोएडा और दौसा में भी छापे डाले गए हैं। मुंबई में कारोबारी अंकुर से आज दूसरे दिन भी पूछताछ जारी है। वहीं दिल्ली की टीम कई डॉक्यूमेंट्स और बैंक ट्रांजेक्शनों को खंगाल रही है।
व्यापार जगत में खलबली
भीलवाड़ा में दो दिन से चल रही इस कार्रवाई ने पूरे व्यापार जगत में खलबली मचा दी है। व्यापारी वर्ग अब यह जानने में जुटा है कि आयकर विभाग की अगली कार्रवाई किन-किन के खिलाफ हो सकती है। वहीं विभाग की ओर से फिलहाल आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों से भीलवाड़ा के कई बड़े व्यापारियों के नाम आयकर विभाग की रडार पर हैं। बताया जा रहा है कि शहर के 100 से अधिक लोगों को इनकम टैक्स के नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस मिलने के बाद से व्यापारिक जगत में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग की कार्रवाई फिलहाल जारी है और आगे और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
