भीलवाड़ा, । जिले के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने, औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने तथा उद्यमियों/नव उद्यमियों को उद्योग स्थापना हेतु मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर(कार्यशाला) का आयोजन किया जाएगा।
यह शिविर बुधवार, 10 सितंबर को प्रातः 10ः30 बजे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पुर रोड, भीलवाड़ा में आयोजित होगा। शिविर में उद्यमियों को BRUPY, PMEGP, RIPS-2019/2022/2024, MSME-ODOP (एक जिला एक उत्पाद), लॉजिस्टिक पॉलिसी, एक्सपोर्ट प्रमोशन, डेटा सेंटर पॉलिसी एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आदि से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, इच्छुक उद्यमियों के आवेदन पत्र भी निःशुल्क तैयार कराए जाएंगे। यह जानकारी महाप्रबंधक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, भीलवाड़ा ने दी।