महात्मा गांधी भंवर कलां गेट स्कूल का निरीक्षण, 6 कमरे जर्जर, पानी भरने से स्कूल परिसर में फिसलन

Update: 2025-07-28 06:59 GMT
  • whatsapp icon

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब)। उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ने सोमवार को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, भंवर कलां गेट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल की स्थिति चिंताजनक पाई गई। कुल 14 कमरों में से 6 कमरे पूरी तरह जर्जर हालत में पाए गए, जिनकी छतों से पानी टपक रहा था और पट्टियां टूटी हुई मिलीं। इन जर्जर कमरों में आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल है।


बरसात के मौसम में स्कूल के मुख्य गेट से लेकर आंगनबाड़ी केंद्र तक पानी भर जाता है, जिससे पूरे परिसर में फिसलन की स्थिति बनी रहती है। निरीक्षण के दौरान कवरेज करने पहुंचे एक मीडिया कर्मी भी फिसलकर गिर पड़ा, जिसे देखकर उपखंड अधिकारी मीणा ने नाराजगी जताई और मौके से ही एईएन को निर्देश दिए कि शीघ्र ही स्कूल परिसर में सीसी रोड का कार्य शुरू कराया जाए।

उपखंड अधिकारी मीणा ने बताया कि हाल ही में झालावाड़ जिले में एक स्कूल की छत गिरने की घटना के बाद सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि सभी राजकीय व गैर-राजकीय स्कूलों का सघन निरीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, और जिन स्कूलों में जर्जर कमरे हैं, उन्हें तुरंत बंद किया जाएगा। इसी क्रम में अगले पांच दिन तक क्षेत्र के सभी विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे और स्कूल की बदहाल स्थिति को लेकर प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

Tags:    

Similar News