शहर को आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के दिए निर्देश

Update: 2024-09-03 12:25 GMT

भीलवाड़ा। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने बैठक में नगर परिषद आयुक्त को पोस्टर बैनर लगाकर शहर का सौंदर्य खराब करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए साथ ही शहर की आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करने और जो लोग आदतन अपने पालतू पशुओं को शहर में खुला छोड़ते है, उन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में संपर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

मच्छर जनित बीमारियों मलेरिया, डेंगू के प्रभावी रोकथाम के निर्देश

जिला कलक्टर ने बैठक में कहा कि बारिश के इस मौसम में में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियां ज्यादा फैलती हैं। इसके लिए उन्होंने सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी को मच्छरों के फैलाव को रोकने और बीमारियों की रोकथाम के लिए अभियान स्तर पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही सीएमएचओ और नगर परिषद कमिश्नर को नाले-नालियों की सफाई, गन्दे पानी के स्त्रोतों आदि में एमएलओ डालना, फॉगिंग करवाना, प्रचार-प्रसार करना, सड़क पर बने गड्ढों को भरना आदि के लिए निर्देशित किया।

जिला कलक्टर ने आमजन से बरसात को देखते हुए में घरों में फ्रीज की ट्रे, कूलर, मटकों, गमलों व रद्दी टायरों में पानी आदि जहां लार्वा पनपता है की नियमित सफाई की अपील की।

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई

उन्होंने सीएमएचओ को झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में तेजी लाने और इनके खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए। साथ ही आयुष्मान हेल्थ कार्ड के वितरण की भी जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लगभग 92 प्रतिशत लाभार्थियों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड का वितरण कर दिया गया हैं।

आवारा पशुओं की समस्या के निस्तारण के लिए आयुक्त को दिए निर्देश

जिला कलक्टर मेहता ने शहर में आवारा पशुओं से संभावित दुर्घटनाओं का रोकने के लिए नगर परिषद कमिश्नर हेमाराम चौधरी को गौशालाओं तथा नंदीशालाओं का सहयोग लेकर शहर की आवारा पशुओं की समस्या के निस्तारण के लिए निर्देशित किया। साथ ही इसके लिए विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने सख्त निर्देश दिए की पोस्टर बैनर लगाकर शहर का सौंदर्यीकरण खराब करने वालो के खिलाफ एफआईआर करने और डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बारिश से खराब हुई सड़को की मरम्मत के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारी से जिले में बांधो की ओवरफ्लो की स्थिति की जानकारी ली और डाऊनस्ट्रीम में आने वाले गावों को समय पर अवगत कराने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा बैठक में जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पेंडेंसी, मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना, जल जीवन मिशन, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, आंगनवाड़ियों की मरम्मत, उड़ान योजना, महिला सुरक्षा सलाह केंद्र, पेशनर के वेरिफिकेशन, कुसुम योजना, जन्म मृत्यु पंजीकरण को लेकर भी संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।

इस दौरान बैठक में एडीएम प्रशासन रतन कुमार, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, ओसडी यूआईटी मोहम्मद ताहिर, एसडीएम आव्हाद सोमनाथ, नगर परिषद कमिश्नर हेमाराम चौधरी सहित विद्युत, पेयजल, पीडब्ल्यूडी, पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Similar News