नई दिल्ली/भीलवाड़ा। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा गैर-व्यावसायिक वाहनों (कारें, जीप, वैन) के लिए फास्टैग आधारित वार्षिक पास की शुरुआत की है 15 अगस्त 2025 से प्रभावी कर दी गई है।
वार्षिक पास की कीमतः ₹3000 रखी गई है जिसकी वैधता 1 वर्ष (या 200 टोल प्लाजा पार करने तक, जो भी पहले हो) निर्धारित की गई है द्य वार्षिक पास मौजूदा वैध फास्टैग से जुड़ा होगा तथा वार्षिक पास धारकों को किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा पर टोल शुल्क से छूट मिलेगी, चाहे उस प्लाजा पर टोल शुल्क कितना भी हो।
एनएचएआई ने सभी टोल प्लाजा पर वार्षिक पास सुविधा का परीक्षण और जागरूकता कार्यक्रम शुरू कर दिए है। अतः आमजन आवश्यकतानुसार इस सेवा का उपयोग कर सकते है।