भुत बावजी मन्दिर मे जागरण आयोजन सम्पन्न

Update: 2024-09-10 12:36 GMT
भुत बावजी मन्दिर मे जागरण आयोजन सम्पन्न
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। जिले में गंगापुर कसबे में स्थित भुत बावजी मन्दिर प्रांगण मे भादवा सुदी छठका जागरण सम्पन्न हुआ। सेवक नितिन अग्रवाल ने अवगत कराया कि भक्तो द्वारा भुत बावजी के भजनो पर एंव -सजयोल की ताल पर नृत्य कर बावजी को रिझाया गया तत्पष्चात् भक्तो द्वारा आरती कर एंव भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। भक्तो द्वारा दोपहर 3:00 बजे से भुत बावजी की ज्योत ली गई।

इसके बाद बावजी ने जागरण चौकी मे भक्तो को दर्शन दिये। स्थानिय एंव अन्य क्षैत्रो मे भक्तो के पहुचने से भक्तो का तांता लगा रहा। इस अवसर पर भैरूशंकर शर्मा , विक्की शर्मा, पवन अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, दिपक अग्रवाल, अनुभव गोयल, संजय अग्रवाल द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। भक्तो द्वारा भुत बावजी मन्दिर मे जागरण का आयोजन सम्पन्न कर सुख शान्ति एंव सद्भावना की कामना की गई।

Similar News