भीलवाड़ा में जोधड़ास ओवर ब्रिज निर्माण धीमी गति से, मुख्यमंत्री से की जल्द पूरा करने की अपील
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर में लगातार बढ़ते यातायात दबाव को कम करने और हर दिन लगने वाले वाहनों के जाम से निजात दिलाने के लिए जोधड़ास ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन पिछले 2 सालों से ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है।
इसको लेकर भाजपा नेता और राजस्थान जन मंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिखकर भीलवाड़ा शहर की आम जनता को वाहनों के जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अतिशीघ्र जोधड़ास ओवर ब्रिज निर्माण के लिए एक टीम गठित कर मॉनिटरिंग कराने का आग्रह किया।
आज सर्किट हाउस में राजस्थान सरकार के यू डी एच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से भाजपा नेता कैलाश सोनी ने ओवर ब्रिज निर्माण को जल्द पूरा करने का आग्रह किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान शिव प्रकाश चन्नाल, एडवोकेट अरविंद सेन, जय नारायण जोशी सहित राजस्थान जन मंच के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।