भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर संयुक्त बैठक आयोजित
भीलवाड़ार। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार देश भर में चल रहे पार्टी के सदस्यता अभियान को जिले में और अधिक प्रभावी बनाने के लिए भाजपा के सभी मोर्चों की संयुक्त बैठक जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं महापौर राकेश पाठक की विशिष्ट उपस्थिति में आयोजित हुई।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि मोर्चों जिलाध्यक्षों, महामंत्रियों, सदस्यता अभियान के मोर्चा संयोजकों की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान को जिले में अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है, इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पार्टी के सभी मोर्चों की विशेष भूमिका रहने वाली है।
महापौर राकेश पाठक ने बूथ स्तर तक पहुंचकर पूर्व एवं नवीन सदस्यता के आंकड़े को बढ़ाने पर जोर दिया। सदस्यता अभियान के जिला संयोजक अविनाश जीनगर ने बैठक में बताया कि सदस्यता के लिए 11 से 17 सितंबर तक जिले में महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं और आमजन से संपर्क कर भाजपा की रीति नीति, विचारधारा और सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर पार्टी का सदस्य बनाया जाएगा।