हमीरगढ़ में महाशिवरात्रि पर नगर भ्रमण पर निकलेंगे काशी विश्वनाथ
भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) महाशिवरात्रि के पावन उपलक्ष्य पर 26 फरवरी को नगरपालिका हमीरगढ़ में कमल सागर तलाब स्थित काशी विश्वनाथ नगर भ्रमण एवं शाही सवारी निकाली जाएगी। जिसमे महाकाल बाबा के मन महेश रूप को पालकी में विराजित कर नगर भृमण करवाया जाएगा। पुजारी विश्वनाथ जोशी ने बताया कि आयोजन में प्रातः 7:00 बजे काशी विश्वनाथ का आलौकिक श्रृंगार, दोपहर 1:00 बजे काशी की प्रसिद्ध झांकिया व काशी विश्वनाथ की पालकी गाजे बाजे व डमरू ताशे सहित अन्य वाघ यंत्रो को बजाते हुए महाकाल के भक्त सवारी में शामिल होंगे। सवारी काशी विश्वनाथ मंदिर कमल सागर तलाब से आरम्भ होते हुए सदर बाजार, होली का चौक, राधाकृष्णमन्दिर, चारभुजानाथ मन्दिर से होते हुए काशी विश्वनाथ मन्दिर पहुँचेगी व संध्या आरती के बाद महाप्रसाद वितरण कर रात्रि 9:00 बजे महा अभिषेक का आयोजन किया जायेगा।