ड़साणिया का खेड़ा चारभुजानाथ को लगाया छप्पन भोग

Update: 2024-09-15 13:15 GMT
ड़साणिया का खेड़ा चारभुजानाथ को लगाया छप्पन भोग
  • whatsapp icon

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) कस्बे के ड़साणिया का खेड़ा गांव में चारभुजा नाथ मंदिर पर जलझूलनी महोत्सव के तहत छप्पन भोग का आयोजन का आयोजन किया गया, चारभुजानाथ को भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया । छप्पन भोग महोत्सव नव युवक मंडल के सदस्यों ने बताया कि श्री चारभुजा नाथ को जलझूलनी महोत्सव पर प्रथम बार छप्पन भोग का आयोजन किया गया, शनिवार को जलझूलनी एकादशी को दोपहर 1:15 बजे से रात्रि 9 बजे तक छप्पन भोग को दर्शनों के लिए सजाया गया, वही रात्रि 9:15 बजे छप्पन भोग प्रसादी का वितरण किया गया ।।

Similar News