तेजा दशमी पर मंदिरों में उमड़े भक्त, रात्रि में निकाली तेजाजी की झड़ी, भौंर तक चली भजन संध्या
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाडिया, रेड़वास, कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास, खजीना, खरेड़, कांदा आदि कई गांवों में सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज बलिदान दिवस तेजा दशमी पर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई, दिनभर मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही, तेजाजी महाराज को खीर का भोग लगाया गया, इसकी पूर्व संध्या नवमी पर रात्रि जागरण, भजन संध्या के साथ ही ढोल नगाड़े व डीजे पर तेजाजी महाराज की झड़ी व अखंड ज्योत गांवों में निकाली गई, जो गांव की हर गली मोहल्ले से होकर निकली । क्षेत्र के लसाडिया गांव में तेजाजी महाराज का एक दिवसीय मेला भरा, जिससे आसपास के गांवों से बड़ी संख्या ग्रामीण महिला पुरुष, युवक युवतियां व बच्चे शामिल हुए, मेले से महिलाओं, युवतियों और बच्चों ने जमकर खरीदारी की । ग्रामीणों ने तेजाजी महाराज से गांव में सुख-समृद्धि, निरोगी की कामना की । मंदिरों पर रंग बिरंगी रोशनी और फूल पत्तियों से भव्य सजावट की गई ।।