गंगापुर के सल्यावड़ी में लेपर्ड ने किया गाय का शिकार

Update: 2025-09-07 17:01 GMT

गंगापुर( दिनेश लक्षकार) निकटवर्ती सल्यावडी गांव में सरकारी स्कूल के पास रघुवीर सिंह के मकान बाहर बंधी गाय को रात्रि लेपर्ड मार करके खा गया । मकान के बाहर सीसीटीवी फुटेज में गाय को खाते हुए पूरा वीडियो रिकॉर्ड हो गया है । गांव के महावीर सिंह ने बताया कि गांव के आसपास करीबन 5 से 6 लेपर्ड घूमते हैं जो आए दिन किसी पशुओं को मार कर खा जाते हैं इससे लोगों में दहशत का माहौल है ग्रामवासियों ने प्रशासन से मांग की है की वन विभाग पिंजरा लगाकर इन लेपर्ड को पड़कर दूर जंगल में छोड़े । प्रशासन ने अभी तक इस विषय में कोई सार संभाल नहीं की इसे लेकर भी ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है।

Tags:    

Similar News