बिजौलिया ब्लॉक के मानपुरा गांव में खेत में मिला लेपर्ड का शव

Update: 2025-12-19 11:13 GMT

भीलवाड़ा। बिजौलिया ब्लॉक के मानपुरा गांव में शुक्रवार सुबह एक खेत में लेपर्ड का शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लेपर्ड के शव को कब्जे में लेकर बिजौलिया स्थित वन विभाग कार्यालय लाया गया, जहां पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद नियमानुसार लेपर्ड का अंतिम संस्कार किया गया।

मांडलगढ़ फॉरेस्ट रेंजर विमल रैगर ने बताया कि मानपुरा निवासी रामलाल धाकड़ की खातेदारी भूमि में घास के बीच लेपर्ड का शव पड़ा हुआ मिला। सुबह खेत पर पहुंचे किसान को लेपर्ड दिखाई दिया, लेकिन काफी देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं होने पर उसने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच की।

लेपर्ड के शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए हैं। एहतियात के तौर पर शव को बिजौलिया वन नाका लाकर पशु चिकित्सकों की टीम से पोस्टमार्टम कराया गया, ताकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता लगाया जा सके।

पशु चिकित्सक डॉ. अश्विन तांबी ने बताया कि मृत लेपर्ड करीब 12 से 13 वर्ष का नर था। प्रारंभिक जांच में उसके हार्ट और लंग्स में बीमारी के लक्षण सामने आए हैं।

---

अगर चाहो तो मैं इसे **न्यूजपेपर स्टाइल में थोड़ा और संक्षिप्त और पठनीय** भी बना सकता हूँ। क्या मैं ऐसा कर दूँ?

Tags:    

Similar News