समाज सेवा करने का सबसे अच्छा तरीका लायंस क्लब: राठी

भीलवाड़ा। लायंस क्लब भीलवाड़ा सिटी की वर्ष 2025-26 की नवीन कार्यकारिणी का पदस्थापना समारोह निजी होटल मे हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम प्रभारी आलोक पोखरणा व डॉ. नरेश पोरवाल ने बताया कि समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा लायंस क्लब के संस्थापक मेल्विन जॉन्स की फोटो पर माल्यार्पण कर की गई। समारोह के मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन एसके बंसल रहे। पद स्थापना अधिकारी एमजेएफ लायन निशांत जैन ने नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष लायन अतुल राठी, सचिव लायन दिनेश सोनी, कोषाध्यक्ष लायन नंदकिशोर दरक सहित नवनिवार्चित कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई। समारोह मे पूर्व मल्टीपल काउंसलिंग सेक्रेटरी एमजेएफ लायन दिलीप तोषनीवाल, रीजन चेयरमैन लायन विनोद सिंघवी, जॉन अध्यक्ष लायन चांदमल सोमानी मंचासिन थे। क्लब के नये अध्यक्ष लायन अतुल राठी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में वर्ष 2025-26 की कार्य योजना की जानकारी प्रदान की और क्लब द्वारा सेवा समर्पण फ़ेलोशिप कार्यक्रम करने पर चर्चा की। राठी ने कहा कि वह अपनी पूरी टीम के साथ समाज में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब का हर सदस्य उनके परिवार का हिस्सा है और वे सभी को साथ लेकर चलेंगे। लायंस क्लब के माध्यम से समाज सेवा करने का सबसे अच्छा तरीका है। समारोह मे क्लब के सदस्य सत्य प्रकाश राठी, विजय सिसोदिया, मनोज सारडा, सुरेश बिरला, राजेश बाहेती, गोविन्द लोहिया, कैलाश पोरवाल, मनोज कोगटा, श्याम समदानी, जयवर्धन बडला, अनिल सोनी, प्रकाश गटयाणी, महेश काबरा, धर्मेन्द्र लाठी, कमल मोदी, गजानंद बजाज, रितेश चोधरी, सहित कई सदस्य एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति मौजूद रही। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती शिखा बाहेती एवं कमल मोदी द्वारा किया गया। अंत में आभार पूर्व अध्यक्ष भानु जैन द्वारा ज्ञापित किया गया।