महाशिवरात्रि कल होगी विशेष पूजा अर्चना

By :  vijay
Update: 2025-02-25 07:30 GMT


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाने वाली शिवरात्रि का अत्यधिक महत्व है । इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा करने से वे प्रसन्न होते हैं और सभी दुखों का निवारण करते हैं । इस अवसर पर महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए व्रत उपवास रखती हैं । सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में महाशिवरात्रि का पावन पर्व कल बुधवार को मनाया जाएगा, जिससे लेकर शिवालयों की रंग बिरंगी रोशनी से सजावट की गई है तथा रंगाई पुताई की गई, कल महाशिवरात्रि पर दिनभर भक्त भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर प्रसन्न करने में लगे रहेंगे, वही इस दौरान मंदिरों पर विशेष पूजा अर्चना व अनुष्ठान किए जाएंगे ।।

Similar News