माली महासभा ने कांग्रेस जिला प्रभारी के स्वागत के साथ संगठन में प्रतिनिधित्व देने की की मांग

Update: 2025-08-17 11:23 GMT

भीलवाड़ा । राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली के नेतृत्व में भीलवाड़ा महासभा के प्रतिनिधि मण्डल ने कांग्रेस के जिला प्रभारी प्रशांत बैरवा से मुलाकात कर जिला संगठन में समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की।

राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के जिला महामंत्री सत्यनारायण माली ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के जिला प्रभारी प्रशांत बैरवा के भीलवाडा आगमन पर जोधडास फाटक के पास संकल्प महाविद्यालय में माली (सैनी) महासभा के प्रतिनिधि मण्डल ने उनका मेवाड़ी पगड़ी पहना व दुपट्टों से महासभा की टीम ने स्वागत सम्मान किया। इस दौरान जिला प्रभारी बैरवा से महासभा के प्रदेश महामंत्री माली ने सामाजिक व राजनीतिक चर्चा करते हुए जिला कांग्रेस कमेटियों व ब्लॉकों में माली समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग उठाई। बैरवा से शिकायत करते हुए माली ने स्थानीय संगठन पर समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया तथा कहा कि स्थानीय निकाय व पंचायतीराज चुनाव में भी समाज को तवज्जो नहीं दी जाती है जबकि भीलवाड़ा जिले में माली समाज के तकरीबन ड़ेढ़ लाख वोट होने के बावजूद भी समाज की उपेक्षा से माली समाज में जबरदस्त रोष व्याप्त है, जिसके कारण माली समाज के लोग कांग्रेस से दूर होते जा रहे है। समय रहते समाज की नाराजगी दूर नहीं की तो आने वाले चुनाव में पार्टी को नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं बैरवा ने समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही सभी कोमो को साथ लेकर चलती आई है और कहा कि माली समाज को संगठन में उचित प्रतिनिधित्व दिया जायेगा।


Tags:    

Similar News