मांडलगढ़ आज सुबह की भोर वेला में शिव भक्त छोटे बच्चों ने कावड़ यात्रा में ज्यादा उत्साह से भाग लिया।कावड़ यात्रा त्रिवेणी संगम से शुरू होकर होडा ग्राम, राजवतो का खेड़ा, नई आबादी से होकर बस स्टेंड पर जालेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक कर आरती करवा कर कावड़ियों का दल गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंच जलाभिषेक करने के पश्चात सभी भक्तों को भोजन प्रसाद करवाया गया। कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन का भी योगदान सराहनीय रहा। कावडयात्रा में चारभुजा किला कमेटी के अध्यक्ष भवर लाल सोनी, भाजपा के नगर मण्डल अध्यक्ष अशोक जीनगर, बजरंग दल के ओमप्रकाश ब्रह्मभट्ट व समाजसेवक लोकेश बापना सहित सैकड़ो भक्तजन मौजूद थे।